udaipur. भारतीय प्रबंध संस्थान उदयपुर (IIM-U) ने अपने पहले बैच के लिए समर इंटर्नशिप की प्रक्रिया पूरी कर ली है. मात्र पाँच महीने पुराने आईआईएम के इस तरह इंटर्नशिप की घोषणा अपने आप में एक उल्लेखनीय उपलब्धि कहा जा सकता है। इंटर्नशिप प्रक्रिया नवंबर के मध्य शुरू की गई थी जो मात्र एक माह में पूरी कर ली गई। यहां छात्रों को इंटर्नशिप देने आने वाली कंपनियों में नोमुरा सिक्योरिटीज, जीई इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, यूएई एक्सचेंज, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और यस बैंक, गोदरेज एंड बॉयस, हिंदुस्तान कोका कोला, हंटर डगलस, यूनाइटेड स्पिरिट्स, रेमंड लिमिटेड, आईबीएम, जेनपैक्ट, और इन्फोसिस आदि प्रमुख हैं। इनके अलावा भारती एयरटेल, टाटा स्टील आदि में भी छात्र इंटर्नशिप करेंगे। इन्हें औसतन वजीफा (stipend) करीब 45 हजार रुपए दिया जाएगा। इसमें अधिकतम वजीफा एक लाख रुपए है।
hindi news
udaipur news