udaipur. पेसिफिक कॉलेज के छात्र शेखर पंचाल अपहरण के मामले में उदयपुर पुलिस के कोटा पहुंचे दल ने एक जने को गिरफ्तार किया है। पुलिस उप अधीक्षक अनंत कुमार ने बताया कि इस मामले में दादाबाड़ी (कोटा) निवासी मुकेश पुत्र चंदालाल सोनी को गिरफ्तार किया गया है। उसे लेकर पुलिस दल उदयपुर पहुंच रहा है जहां न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि शेखर करीब छह-सात दिन से लापता है। उसके पिता का कुवैत में हीरे-जवाहरात का व्यवसाय है। उसके अपहरण के मामले में कोटा के प्रोपर्टी डीलर प्रदीपसिंह भाटी पर पुलिस को संदेह है जो फरार है। कोटा गए उदयपुर पुलिस के दल ने सोमवार को पहली गिरफ्तारी में सफलता हासिल की।
hindi news
udaipur news