udaipur. कोटा में चम्बल नदी किनारे एक बोरी में मिले अधजले-सड़े शव को उदयपुर के पेसिफिक कॉलेज के छात्र शेखर पंचाल का माना जा रहा है। हालांकि न तो पुलिस और न ही शेखर के परिजन शव की शिनाख्त शेखर के रूप में कर पा रहे हैं लेकिन परिस्थितियां शव के शेखर का ही होने की ओर इंगित कर रही हैं। अतिरिक्तर पुलिस अधीक्षक तेजराजसिंह (शहर) ने बताया कि 10 दिन पुराना शव होने के कारण उसकी पहिचान नहीं हो पा रही है। हालांकि शव शेखर के परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। शिनाख्तगी के लिए मेडिकल जांचें की जा रही है। उल्लेखनीय है कि पेसिफिक कॉलेज में पढ़ रहा शेखर पंचाल 31 दिसम्बतर को अपने मित्र के यहां जाने का कहकर निकला था तब से वह लापता था। 2 जनवरी को उसके चाचा हरीश पंचाल ने उसकी गुमशुदगी का मामला प्रतापनगर थाने में दर्ज कराया था। जांच के दौरान दादाबाड़ी (कोटा) निवासी प्रदीपसिंह भाटी अपने घर से फरार मिला जिसकी शेखर से खासी जान-पहचान बताई गई थी। इस मामले में उदयपुर से पुलिस उप अधीक्षक अनंत कुमार के नेतृत्व में गए पुलिस दल ने एक आरोपी मुकेश को गिरफ्तार किया था।
udaipur news
hindi news