udaipur. हर किसी की जुबां पर चढ़ चुका तमिल गीत कोलावेरी-डी की तर्ज पर बुधवार को कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए पोस्टर का सूचना केन्द्र पर प्रदर्शन किया गया। गुरु गोविंद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्री य सेवा योजना अधिकारी संजय बड़ाला ने बताया कि पोस्टरर में कोलावेरी-डी की तर्ज पर भ्रूण हत्या मत कर-मत कर, आपके बेटे की शादी किससे करवाओगे तथा रेडी 1 2 3 4 कन्यार बचाओ, खुशियां लाओ गीत के बोल लिखे गए हैं। स्वयंसेवक समूह में गाकर जनता को यह संदेश दे रहे थे कि कन्या को भी जीने का अधिकार है। प्रधानाचार्य कैलाशचंद्र पालीवाल ने बताया कि राज्या में स्त्री -पुरुष का गिरता लिंगानुपात चिंता का विषय है।
hindi news
udaipur news