udaipur. पश्चिम क्षेत्र अंतरविश्वविद्यालय पुरुष और महिला बैडमिंटन टूर्नामेंट का दूसरा दिन सुखाडि़या विश्वविद्यालय के लिए अच्छा नहीं रहा। उसकी महिला टीम प्री क्वा्र्टर फाइनल में 2-0 से पराजित होकर बाहर हो गई। महिला वर्ग में सुविवि की चुनौती समाप्त हो गई है। बुधवार देर शाम हुए प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सुविवि महिला टीम 2-0 से पराजित हो गई। पुरुषों के मुकाबले अभी चल रहे थे।
विवि स्पोट्र्स बोर्ड के सचिव दीपेन्द्रसिंह चौहान ने बताया कि बुधवार को हुए प्रथम सत्र के मुकाबलों में धीरूभाई अंबानी विवि गांधीनगर ने टीआई मेडिकल विवि लोनी को 2-0 से, गुजरात टेक्नीकल विवि अहमदाबाद ने एसआरटीएम नांदेड़ को 2-0 से, शिवाजी विवि कोल्हाजपुर ने भावनगर विवि को 2-0 से हराया जबकि देवी अहिल्या विवि इंदौर को मराठवाड़ा विवि महाराष्ट्र के सामने तथा सुविवि को विद्यापीठ पुणे के सामने वॉकओवर मिला।
इसी प्रकार दूसरे सत्र में हुए मुकाबलों में बिहार अम्बेडकर विवि औरंगाबाद ने सरदार पटेल विवि वल्लभ विद्यानगर को 2-0 से, बिट्स पिलानी ने पंजाब देशमुख कृषि विवि आकोला को 2-0 से, जीवाजी विवि ग्वावलियर ने सौराष्ट्रि विवि राजकोट को 2-0 से, एसबीबीए अमरावती ने पाटन विवि को 2-1 से तथा आरटीएम नागपुर ने महाराजा गंगासिंह बीकानेर को 2-0 से पराजित किया, जबकि राजीव गांधी विवि भोपाल को एसबीएनटी कृषि विवि के सामने वॉकओवर मिला। टूर्नामेंट में 47 विश्वविद्यालय भाग ले रहे हैं.
udaipur news
hindi news