जल प्रबन्धन पर इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट मीट व रैली का आयोजन
udaipur. झील संरक्षण समिति के अध्यक्ष अनिल मेहता ने कहा कि सुचारू रूप से जल प्रबन्धन नहीं किये जाने के कारण देश में जल जनित बीमारियों के कारण मरने वालों की संख्या में 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चे अधिक है। प्रत्येक स्वंय सेवी का प्रथम कर्तव्य होना चाहिये कि उन्हें किस प्रकार से जल जनित बीमारियों से बचाया जाय। वे इनरव्हील क्लब उदयपुर द्वारा जल प्रबन्धन पर आयोजित एक दिवसीय डिस्ट्रिक्ट 305 की डिस्ट्रिक्ट मीट एंव रैली में विशिष्ठ अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होनें बताया कि लगभग 90 महिलाएं जल जनित बीमारियों से उत्पन्न एनिमिया की समस्या से जूझ रही है। देश में अधिकंाश बीमारियों की जड़ जल प्रदुषण ही है। देश में 33 प्रतिशत लोग ही शौच के बाद सही तरीके से हाथ धो पाते है। जल प्रदुषण के कारण ही लोग पेट के रोग एंव कैंसर से पीडि़त हो गये है। एक सौ वर्ष बाद भी उतना ही पानी यहां पर मौजूद है जितना पूर्व में था लेकिन सिर्फ अन्तर जल प्रबन्धन में आया है।
मुख्य अतिथि एंव डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन डॉ. सुधि राजीव ने कहा कि जल प्रबन्धन समस्या शताब्दी की चुनौती के रूप में हमारे सामने मुंह बायें खड़ी है। जिसे बहुत ही सुझबूझ तरीके से सुलझाना होगा। पीडीसी चन्द्रप्रभा मोदी ने कहा कि सभी क्लब सदस्याओं को मजबूत बन कर गगन में दोस्ती की हवा की तरह फैलना होगा। पीडीसी रश्मि मिश्रा ने नेतृत्व की क्षमता कैसे विकसित करें विषय पर बोलते हुए कहा कि किसी भी संस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिये श्रेष्ठ नेतृत्व की आवश्यता होती है। भीतर छिपे गुणों का सही दिशा में उपयोग करने पर उसके सकारात्मक परिणाम सामने आते है। कार्यक्रम को जयपुर की बबली पुरोहित, कोटा की चेतना माथुर,बीजापुर की संगीता पटेल, हिम्मतनगर की श्रीमती कुन्दन दोशी, पीडीसी श्यामा शारदा, पीडीसी सुनीता डिस्ट्रिक्ट सचिव कानन गुलेच्छा ने संबोधित किया। प्रारम्भ में इनरव्हील क्लब उदयपुर की अध्यक्ष इन्द्रा बोरदिया ने अतिथियों का स्वागत किया। वरिष्ठ सदस्य विजयलक्ष्मी बंसल ने सदस्यों द्वारा जनहित में किये गये कार्यो की रूपरेखा प्रस्तुत की। अन्त में सचिव बेला जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
hindi news
udaipur news