शीतलहर का प्रकोप, पारा पहुंचा 3.5 डिग्री
udaipur. जिला कलक्टर ने शीतलहर का प्रकोप जारी रहने व जिला शिक्षाधिकारियों की अनुशंसा पर शनिवार 14 जनवरी को भी जिले के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिए अवकाश घोषित किया है। अवकाश के दिन शिक्षक एवं स्टॉफ विद्यालय में रहेंगे। जिला कलक्टर ने यह आदेश पूर्व में जारी आदेश के क्रम में जारी किया है जिसमें विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए 12 व 13 जनवरी का अवकाश घोषित किया गया था।
कड़ाके की सर्दी के साथ सुबह सुबह पार्कों में ओस की बूंदे बर्फ बन गई हैं। हाड़ कंपाने वाली सर्दी से सभी त्रस्त हैं। दिन-ब-दिन बढ़ती सर्दी के कारण लोग घरों में जल्दी दुबकने को मजबूर हो गए हैं। बाजार जल्दी ही सूने होने लगे हैं। गत रात्रि पारा 3.5 डिग्री मापा गया। ऊनी वस्त्रों से लदे लोग भी ठिठुरने लगे हैं। शाम होते ही गली-मोहल्लों में अलाव लगने लगे हैं। रात नौ बजे तक तो बाजार बिलकुल सुनसान होने लगे हैं। कहर बरपाने वाली सर्दी के तेवर शुक्रवार को खिली धूप भी कम नहीं कर पाई।
पशु का इलाज भी धूप में
चाहे मजदूर हो या अस्पताल में आए मरीजों के परिजन, जिसे जब मौका मिला वह धूप सेवन करने लगा। यहां तक कि चेटक सर्किल स्थित पशु चिकित्सालय में घायल पशुओं का इलाज भी ठंड के मारे धूप में किया गया।
लोगों का खान-पान ही बदल गया है। गजक और चपड़े की बिक्री में खासा इजाफा हुआ है वहीं फलों में पिण्ड खजूर लोगों की पसंद बन गया है। दूध में पिण्ड खजूर खाना हर किसी को अच्छा लगा रहा है।
hindi news
udaipur news