udaipur. साम्प्र्दायिक दंगों को नियंत्रित करने में मेवाड़ भील कोर (MBC) की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। यही कारण है कि एनएसजी और एसपीजी में भी यहां के अधिकारियों और जवानों ने दस्तक दी है। सन 1919 में कर्नल चार्ल्से हूटन ने यहां के सिपाहियों को सेवा पदक प्रदान किए। इसके अलावा राय बहादुर, राय साहब, सरदार बहादुर आदि उपाधियां भी यहां के सूबेदारों को मिली हैं। रविवार को खेरवाड़ा में मेवाड़ भील कोर का स्थापना दिवस मनाया गया। जनजाति मंत्री महेन्द्राजीत सिंह मालवीया ने कहा कि अंग्रेजों ने क्षेत्र में शांति की स्थापना के लिए इसका गठन किया था। अमेरिका भी भारत को शक्तिशाली देश मान रहा है। इसका श्रेय देश के बहादुर सिपाही को है। अध्यक्षता करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. दयाराम परमार ने कहा कि इसका इतिहास गौरवशाली रहा है। इसकी स्थापना 1 जनवरी 1841 को हुई थी। विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद रघुवीर मीणा मौजूद थे।
hindi news
udaipur news