महाराज कुमार विश्वराजसिंह मेवाड़ ने किया उद्घाटन
छात्रसंघ कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण
udaipur. भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव पिछोला 2012 का आगाज बुधवार को हुआ। दोपहर की गुनगुनी धूप के साथ शुरू हुआ पिछोला ढलती सांझ के साथ संगीत के समधुर लहरों और वाद्य यंत्रो की ताल के साथ हिलोरें लेने लगा। थिरकते कदम और सुरों की लय। प्रतिभागिओं का उत्साह और दर्शकों का जोश, रंग-बिरंगी रोशनी से नहाया प्रांगण। प्राचार्य डॉ. विक्रमसिंह शक्तावत ने बताया कि उद्घाटन शाम 5 बजे मुख्य अतिथि महाराज कुमार श्री विश्व राजसिंह मेवाड़ ने किया। विश्वराज सिंह ने छात्रों को आधुनिकता के साथ परम्पराओं के सरंक्षण के लिये प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि हमें ज्ञान के विभिन्न आयामों में दक्षता हासिल करनी होगी। विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। सचिव डॉ. महेन्द्र सिंह आगरिया ने अतिथियों का स्वागत किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी मनिषा शेखावत ने बताया कि बुधवार को हुई प्रतियोगिताओं में फेन्सी डेस में राहुल शर्मा प्रथम, जयेश लखारा द्वितीय तथा पुनित भटनागर तृतीय रहे। युगल गान में पुलकित द्विवेदी व वेदिक भटृ प्रथम, राहुल पड्या और हितेश्व्री पंड्या द्वितीय एवं कामना भटनागर व प्रदीप लौहार तथा दिलीपसिंह व र्कितीश दवे तृतीय रहें। एकल गीत फिल्मी में प्रदीप लौहार व उर्वशी वर्मा प्रथम, अंकित जैन व भारत वाधवानी द्वितीय तथा जितेन्द्र सिंह चुण्डावत तृतीय रहे। समूह गायन में जितेन्द्रसिंह ग्रुप प्रथम, पुनित भटनागर द्वितीय तथा पूजा कोठारी ग्रुप तृतीय रहे। छात्रसंघ अध्यक्ष देवेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि गुरूवार को पिछोला का मुख्य आकर्षण मिस्टर जैनिथ रहेगा।
कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण : छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. अभिमन्युसिंह राठौड़ ने बताया कि मुख्य अतिथि ने छात्रसंघ अध्यक्ष देवेन्द्रसिंह राठौड़ तथा उपाध्यक्ष ईश्वरसिंह चौहान, महासचिव मदनसिंह राव, संयुक्त सचिव तरूण भटनागर, वित्तु सचिव जितेन्द्र सिंह आसोलिया, साहित्य् सचिव गुलाबसिंह राठौड़, खेल सचिव प्रकाश चन्द्र सुथार, सांस्कृतिक सचिव गोरव गोलछा, छात्र कल्याण सचिव छात्र मुकेश सुथार, छात्रा कामना भटनागर, पुस्तकालय सचिव प्रदीप लौहार, प्रचार सचिव नीरज माली, विज्ञान संकाय सचिव हिमंगिनी शर्मा, कला संकाय सचिव छत्रपाल सिंह चौहान एवं वाणिज्य संकाय सचिव चन्दवीर सिंह पंवार को शपथ दिलाई।
hindi news
udaipur news