उदयपुर की ऋचि सिंघवी व अशोक राव तथा भीलवाड़ा की प्रियंका जोशी
udaipur. भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की युवा प्रतिभा सम्मान योजना के अंतर्गत पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से राजस्थान राज्य के लिये आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उदयपुर की ऋचि सिंघवी व अशोक राव तथा भीलवाड़ा की प्रियंका जोशी का चयन किया गया है।
केन्द्र निदेशक शैलेन्द्र दशोरा ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि लोक कला क्षेत्र में युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने तथा उनकी कला साधना को पहचान देने के लिये भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा युवा प्रतिभा सम्मान योजना प्रारम्भ की गई थी। वर्ष 2011-12 में राजस्थान के लिये लोक गायन, लोक वाद्य वादन तथा लोक नृत्य की प्रतियोगिताओं का आयोजन विगत 11 जनवरी को उदयपुर के शिल्पग्राम में किया गया। जिसमें राज्य के विभिन्न हिस्सों के युवाओं ने भाग लिया।
इन स्पर्धाओं में लोक नृत्य में उदयपुर की ऋचि सिंघवी, लोक वादन में उदयपुर के अशोक राव तथा लोक गायन में भीलवाड़ा की प्रियंका जोशी का चयन किया गया। उन्होंने बताया कि चयनित युवा कलाकारों को राशि रूपये दस हजार तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।
hindi news
udaipur news