Udaipur. जब वीआईपी लोगों के आने-जाने वाले मार्ग पर भी यह हाल हों तो आम रास्तों का तो भगवान ही मालिक है। यह स्थिति है सर्किट हाउस और डाक बंगले की ओर जाने वाले मार्ग पर। यहां सड़क पर मेनहोल खुला है जिसे चारों ओर बडे़ पत्थ र रखकर ढका गया है। यहां से एक रास्ता तो डाक बंगले और आनंद भवन की ओर जा रहा है वहीं दूसरी ओर सर्किट हाउस जा रहा है। उल्लेखनीय है कि संभागीय मुख्यालय होने के कारण यहां आए दिन मंत्रियों, सरकारी अधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है। अगर किसी वाहन चालक का ध्यान चूक जाए तो वह गाड़ी सहित सीधे गड्ढे में जाएगा।
विरासत का कौन रखेगा ध्यान
सहेलियों की बाड़ी स्थित यह धरोहर जीर्ण-शीर्ण हो चुकी है। यहां राजा-महाराजा रियासतकालीन जमाने में बैठते थे। उनके सामने जनानी ड्योढी भी दिखाई दे रही है जहां रानियां और अन्य बैठतीं थीं। अब दोनों ही जगह क्षत-विक्षत हो चुकी हैं।
Hindi news
Udaipur news