गणतंत्र दिवस समारोह सामूहिक नृत्य होगा आकर्षण
udaipur. उदयपुर में गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को महाराणा भूपाल स्टेडियम पर समारोहपूर्वक मनाया जायेगा। जिले के प्रभारी जनजाति क्षेत्रीय विकास तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालविया समारोह में ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण करेंगे और मार्चपास्ट की सलामी लेंगे।
समारोह में ‘प्रजातंत्र के संगम पर है, संध्या का आकार तिरंगा ’ सामूहिक देशभक्ति नृत्य गीत तथा स्कूली बालक-बालिकाओं द्वारा प्रदर्शित किया जाना वाला सामूहिक व्यायाम समारोह के विशेष आकर्षण का केन्द्र होंगे। सामूहिक देशभक्ति गीत का प्रस्तुतिकरण द स्टेडी सीनियर सैकण्डरी स्कूल के 580 बच्चों द्वारा किया जायेगा जबकि प्रारंभिक शिक्षा के 10 विद्यालयों के एक हजार बच्चें आकर्षक सामूहिक व्यायाम प्रस्तुत करेंगे। समारोह में केन्द्रीय कारागृह एवं पुलिस के बैण्ड भी अपनी प्रस्तुति देंगे। मूक-बघिर विद्यालय के 180 बालक-बालिकाओं द्वारा बैण्ड की धुन के साथ प्रस्तुत किया जाना वाला सामूहिक व्यायाम भी आकर्षण का केन्द्र होगा।
समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास आज मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर(नगर) मो.यासीन पठान तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बी.आर.भाटी की उपस्थिति में किया गया। मुख्य समारोह में आयोजित परेड में पुलिस प्लाटून, होमगार्ड, एनसीसी (सीनियर एवं जूनियर विंग), स्काउट एवं गाइड की टुक$िडयां भाग लेंगी। समारोह में जिला प्रशासन की ओर से मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाओं एवं उपलब्धियों के लिए प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा।
hindi news
udaipur news