देवस्थान कार्यालय भवन का लोकार्पण
udaipur. देवस्थान एवं शिक्षा मंत्री बृजकिशोर शर्मा ने कहा है कि राज्य सरकार धार्मिक आस्था स्थलों के जीर्णोद्घार एवं उनके रख-रखाव पर विशेष ध्यान दे रही है। मंदिरों पर सुरक्षा के विशेष उपायों के साथ-साथ नीतियों के बदलाव से श्रद्घालुओं को खासा लाभ मिला है। देवस्थान मंत्री मंगलवार को उदयपुर में मुख्यमंत्री की बजट घोषणा से डेढ करोड की लागत से नवनिर्मित देवस्थान कार्यालय भवन के लोकार्पण अवसर पर मुख्य अतिथि पद से उद्बोधन दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में देवस्थान विभाग की सर्वाधिक सम्पत्ति है। इसकी सार-संभाल के लिए विभाग कार्यवाही कर रहा है, लेकिन कई प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन होने से परिसम्पत्तियों को मुक्त कराने की कार्यवाही पर प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि परिसम्पत्तियों को मुक्त कराने के लिए दक्ष अधिवक्ताओं की नियुक्ति की जा रही है, जो सरकार की ओर से मजबूत पक्ष रख सके।
देवस्थान मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पहली बार वार्षिक कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले श्रद्घालुओं को संयुक्त निधि मद से 20 हजार रुपये की सबसिडी प्रदान की गई हैं। प्रसिद्घ गोगामेडी, बेणेश्वर धाम, रामदेवरा आदि प्रमुख मंदिरों के जीर्णोद्घार के लिए 50-50 लाख रुपये की राशि भी दी गई है। उन्होंने बताया कि 28 प्रमुख मंदिरों पर सीसी टीवी कैमरे एवं सुरक्षा उपकरण लगाये गये।
उदयपुर शहर विधायक गुलाबचन्द कटारिया ने कहा कि जितनी परिसम्पत्ति देवस्थान विभाग के अधीन है उतनी किसी विभाग के पास नहीं है। इसके साथ ही देवस्थान की परिसम्पत्तियों के माध्यम से लोगों व श्रद्घालुओं को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी उपलब्ध हो रहा है। आवश्यकता इस बात की है कि विभाग की सम्पत्तियों पर होने वाले अतिक्रमणों व कब्जों को शीघ्र हटाया जाए। उन्होंने आस्था केन्द्रों को और सशक्त बनाने पर भी जोर दिया।
अध्यक्षता करते हुए उदयपुर सांसद रघुवीर सिंह मीणा ने कहा कि आस्था स्थलों एवं पुरातत्व सम्पदाओं को आने वाली पीढी के लिए संरक्षित रखने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि विभाग की परिसम्पत्तियों का रख-रखाव व संरक्षण भी समय की जरूरत है।
देवस्थान आयुक्त एस.एल.नागदा ने अतिथियों का पगडी पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा भवन विस्तार तथा विभागीय कार्यों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नये भवन के सामने स्थित पुराने भवन को गिराकर इस स्थल को सुन्दर उद्यान के रूप में विकसित किया जाएगा। देवस्थान मंत्री ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा को नियत अवधि में पूर्ण करने पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता अशोक शर्मा को पगडी पहना एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
इस मौके पर देवस्थान विभाग के नागरिक अधिकार पत्र का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मुख्य अतिथि ने फीता काटकर एवं पट्टिका का अनावरण कर भवन का लोकार्पण किया। समारोह में पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, समाजसेवी नीलिमा सुखाडि़या, पुलिस महानिरीक्षक(भ्रष्टाचार निरोधक) टी.सी.डामोर सहित जन प्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण मौजूद थे।