udaipur. टी-20 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत मंगलवार को वनस्थली रॉयल्स व मेवाड़ वारियर्स तथा क्वींस इलेवन-अजमेर चैलेंजर्स के बीच मुकाबले हुए। इसमें वनस्थली रॉयल्स एवं क्वींस इलेवन ने अपने-अपने मैच जीत लिए।
मीडिया प्रभारी निर्मला शर्मा ने बताया कि वनस्थली रॉयल्स के सामने मेवाड़ वारियर्स ने पहले खेलते हुए 16 ओवर में मात्र 19 रन बनाए। वनस्थली रॉयल्स ने 4 ओवर में ही निर्धारित विजयी लक्ष्य प्राप्त कर लिया। उधर क्वींस इलेवन ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 158 रन बनाए। सीता मकवाना ने 73 और नर्गिस राठौड़ ने 45 रनों का योगदान दिया। इसके विरोध में अजमेर चैलेंजर्स की टीम मात्र 96 रन ही बना पाई। वनस्थली की ओर से संतोष शर्मा ने 3 तथा नीतू ने 2 विकेट लिए।