निशुल्क शिविर में 117 लाभान्वित
udaipur. कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल की ओर से विविध आयोजन हुए। दो दिवसीय निशुल्क कैंसर रोग शिविर गीतांजलि हॉस्पिटल में हुआ। फतहसागर पर सुबह नर्सिंग कॉलेज द्वारा रन फॉर कैंसर का आयोजन किया गया।
शिविर में उदयपुर व आसपास के क्षत्रों, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चितौडग़ढ़, राजसमन्द, नीमच व मन्दसौर से आए करीब 117 मरीजों को कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकुल गोयल तथा कैंसर सर्जन डॉ. प्रशांत शर्मा ने कैंसर सम्बन्धित रोगों पर निशुल्क परामर्श देकर लाभान्वित किया। रोगियों की पैपस्मीयर, स्पाईन के एक्स—रे, सीबीसी एवं ईएसआर की जांचें निशुल्क की गईं। कैंसर रोगियों को उपयोगी खाद्य एवं पोषण सम्बन्धित जानकारी निशुल्क पुस्तिका का वितरण कर उपलब्ध कराई गई।
इससे पूर्व गीतांजली नर्सिंग कॉलेज द्वारा शनिवार सुबह 7 बजे फतहसागर की पाल पर रन फॉर कैंसर का आयोजन किया गया जिसमें नर्सिंग कॉलेज के करीब सौ से अधिक छात्रों ने भाग लिया। रन फॉर कैंसर का आरम्भ गीतांजली के कैंसर रोग सर्जन डॉ. प्रशांत शर्मा ने दौडक़र किया। नर्सिंग छात्रों ने पाल पर सुबह की सैर के लिए आए नागरिकों को कैंसर के कारण, खतरे तथा उपचार से सम्बन्धित जानकारी पर्चों का वितरण कर उपलब्ध कराई।