udaipur. शहर में सोमवार को दिन-दहाडे़ तीन लूट होने से जहां शहरवासियों में भय फैल गया वहीं पुलिस एक के बाद एक वारदातें होने से इधर-उधर दौड़ती रही। पहली घटना धानमण्डी फिर दूसरी हिरणमगरी एवं तीसरी घटना हाथीपोल थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस सिर्फ नाकाबंदी करती रह गई और उचक्के वारदात कर फरार हो गए।
पहली घटना सुबह धानमण्डी थाना क्षेत्र में अश्विनी बाजार में हुई जहां एक व्यक्ति खरीदारी करने पहुंचा था। उसने दुकान के काउंटर पर अपना बैग रखा। बैग में करीब 70 हजार रुपए नकद एवं अन्य दस्तावेज थे। इस दौरान एक युवक आया और बैग लेकर रवाना हो गया। खरीदारी के बाद जब उक्त व्यक्ति ने बैग की तलाश की तो बैग नहीं पाकर उसके होश फाख्ता हो गए। दुकानदार से पूछने पर उसने बताया कि आपके साथ जो युवक आया था, वह बैग ले गया। इस पर व्यक्ति ने मना किया कि उसके साथ कोई नहीं आया था।
दूसरी घटना हिरणमगरी थाना क्षेत्र में नेहरू हॉस्टल के पास हुई जहां सुपर मार्केट के प्रकाश पुत्र रतनलाल दो दिन का कैश जमा कराने शास्त्री सर्किल जा रहा था। उसे पीछे से कार ने टक्कर मारी। वह संभलता तभी एक बाइक सवार ने फिर उसे टक्क र मारी। वह संभलता तब तक उसके पास नोटों से भरा बैग छीनकर अज्ञात युवक फरार हो गए। उसके जोर-जोर से चिल्लाने पर लोग एकत्र हो गए। थाने पर सूचना देने पर हिरणमगरी थानाधिकारी दिनेशसिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और नाकाबंदी करवाई लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई।
तीसरी घटना हाथीपोल थाना क्षेत्र में एम.बी. चिकित्सािलय में हुई जहां नाइस फाउण्डेशन का व्यक्ति बैग में राशि लेकर जा रहा था। बताया गया कि बैग में करीब 20 हजार रुपए थे। साइकिल से उसे गिराकर बाइक सवार अज्ञात युवक उसका बैग ले भागा। सूचना के बाद मौके पर हाथीपोल थाना पुलिस पहुंची।