udaipur. राज्य में खराब यातायात व्यवस्था के चलते अनेक स्थानों पर जाम की स्थित बन जाती है। इस व्यवस्था में सुधार की व्यापक आवश्यकता है। यह कहना है इग्लैंड के रोटरी डिस्ट्रिक्ट 1290 कॉर्नवाल व वेस्ट डेवोन से आयी जीएसई टीम लीडर कैथी शिपराइट का।
रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के महत्वपूर्ण कार्यक्रम ग्रुप स्टडी एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत राज्य के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करते हुए आज उदयपुर पहुंचे जहां रोटरी क्लब एलिट द्वारा उनके सम्मान में क्लब महिन्द्रा होटल फ्लोरा में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैथी ने कहा कि भारत विविधता में एकता वाला देश है और यह इसकी सबसे बडी खूबी है।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष दिलीपसिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हर स्तर पर भारत व इग्लैंड के बीच प्रगाढ़ रिश्ते है और निश्चित रूप से इन प्रगाढ़ रिश्तों में बढ़ोतरी होगी। इस अवसर पर सहायक प्रान्तपाल उम्मेदसिंह चौहान ने कहा कि 6 वर्ष पुराने इस क्लब ने सेवा कार्यो में अनेक कीर्तिमान बनाये है। क्लब ने शिक्षा व स्वास्थ्य को लेकर अनेक सेवा कार्य किये है।
कार्यक्रम को इग्लैंड के स्टेगनेस,प्लाईमाउथ,ट्रयूरो,रेडरूथ तथा फालमाउथ शहरों से आये जीएसई टीम सदस्यों ग्रहम डोनाल्डसन, सोफिया गोस,एना पेनरोस,केसी थोमसन, तथा बेंजामिन सेनडर्स ने अपने-अपने शहरों की भौगोलिक स्थिति तथा अपनी हॉबी के बारें में बताया। इस दौरान रोटरी क्लब एलिट व कैथी ने फ्लैग का आदान-प्रदान किया। कार्यक्रम को डॉ. बालाजी मनोहर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर निधि सक्सेना,रेखा लाहोटी,रमेश मेहता, मनीष गलुण्डिया,रोटरी क्लब उदयपुर अध्यक्ष डॅा. निर्मल कुणावत, सचिव गिरीश मेहता, श्रीमती राजेन्द्र चौहान, आर. वी. पारीख, एम.एल.डूंगरवाल सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। संचालन पुनीत सक्सेना व रमेश मोदी ने किया। प्रारम्भ में पूनम मोदी ने ईश वंदना प्रस्तुत की। धन्यवाद सचिव अरूण लाहोटी ने ज्ञापित किया।
agar udaipur ko number dene ho to ZERO se jyada nahi diye jasakte hai kyunki city ki traffic system ekdum NAKARA hochuka hai. government ki ichchha shakti khatma ho chuki hai aur ye adhikari aur janpratinidhi kuch karna hi nahin chahte hai .
PLZ GOD SAVE UDAIPUR