udaipur. राज्य सरकार ने एक आदेश जारी राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष दिनेश तरवाडी को उपमंत्री का दर्जा प्रदान किया है । उल्लेखनीय है कि तरवाडी को 9 दिसम्बर को राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया था । उपाध्यक्ष बनने के बाद से ही वे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंच कर अनुसूचित जाति के लोगों को मिल रही सुविधाओं एवं योजनाओं की क्रियान्विति की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं और पाई गई कमियों को दूर कराने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं ।