udaipur. भूपालपुरा थाना क्षेत्र में अशोक नगर मुख्य मार्ग स्थित एक शो रूम में राज्य से बाहर के लड़कों को बेवकूफ बनाते व्यापारियों ने पकड़ लिया. जानकारों के अनुसार ये लड़के चाइनीज़ मोबाइल को इम्पोर्टेड बताकर इन्हें ४० से ४५ हज़ार के बताते थे. फिर रुपयों की आवश्यकता बताते हुए मात्र १०-१२ हज़ार में देने का लालच देते थे. गुरुवार को यहाँ शो रूम में ऐसे ही लालच देते हुए लडको को व्यापारियों ने पकड़ लिया और पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.