हिरणमगरी लूट में प्रथम वर्ष के छात्र शामिल
udaipur. दो दिन पूर्व हिरणमगरी थाना क्षेत्र में हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इसमें छह आरोपियों में से चार छात्र बताए गए हैं। उल्लेखनीय है कि हिरणमगरी सुपर मार्केट के नकद राशि दो लाख 46 हजार लेकर जमा करवाने शास्त्री सर्किल स्थित मुख्यालय जाते समय कर्मचारी के साथ लूट की वारदात हुई थी।
उदयपुर में दिन दहाडे़ 3 स्थानों पर लूट
घटना में पहले कर्मचारी प्रकाश के स्कूटर को एक कार ने टक्कर मार दी। नीचे गिरते ही पीछे से आए दो बाइक सवारों ने उन्हें उठाने के बजाय स्कूटर की डिकी में रखा बैग लिया और फरार हो गए थे। पुलिस ने नाकाबंदी करवा दी थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजराजसिंह ने बताया कि कार के नम्बर कुछ लोगों ने देखे थे। बताए गए कार के नम्बर के आधार पर कारों को डिटेन किया गया। एक कार पर शंका होने पर पुलिस ने पूछताछ की तो कार मालिक ने उसके नाती द्वारा कार ले जाना बताया। नाती पहले तो पुलिस पूछताछ में मना करता रहा फिर सख्ती करने पर उसने वारदात करना स्वीकार कर लिया। उसकी इस वारदात में एक कर्मचारी वह भी शामिल था जो पूर्व में सुपर मार्केट में काम कर चुका था। उसे मालूम था कि सोमवार को दो दिन का कैश प्रकाश जमा कराने जाता है। वारदात करने वाले छह जनों में से तीन प्रथम वर्ष के छात्र हैं। इनमें एक बदमाश प्रवृत्ति का भी आरोपी है जिस पर गत दिनों सेलिब्रेशन मॉल के बाहर लड़की के प्रसंग को लेकर फायरिंग करने का भी आरोप है। आरोपियों में दो पेसिफिक तथा एक श्रमजीवी कॉलेज के छात्र हैं।