udaipur. इनरव्हील क्लब उदयपुर की ओर से कल पालड़ी गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के लिये शैक्षिक ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई।
क्लब अध्यक्ष इन्दिरा बोरडिय़ा ने बताया कि बच्चों को शिक्षा के प्रति अधिक जागरूक करने हेतु उनके लिये ज्ञानवर्धक शैक्षिक प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सभी बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर सभी बच्चों को जूते मोजे तथा पेन्सिल बॉक्स दिये गये।
सचिव बेला जैन ने बताया कि प्रौढ शिक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत क्षेत्र की प्रौढ महिलाओं को शिक्षित करने हेतु उनके लिये क्लब की ओर से एक अध्यापक की नियुक्ति की गई है। इस अवसर पर इन्दिरा बोरडिय़ा, शुभ सिंघवी,ललिता मेहता सहित अनेक सदस्याएं उपस्थित थी।