udaipur. अभी तीन लूट में से सिर्फ एक का खुलासा हुआ और दो अभी खुलनी बाकी है कि तीसरी लूट की वारदात आज फिर हो गई। सूरजपोल थाना क्षेत्र में ओसवाल भवन के बाहर एक अधेड़ से फर्जी पुलिस बनकर कतिपय युवक सवा लाख रुपए की लूट ले गए। जानकारी के अनुसार चूरु जिले के रतनगढ़ निवासी सत्यनारायण (55) यहां जेवर खरीदने आए थे।
सर्राफा बाजार की ओर जाते समय मुखर्जी चौक के समीप एक युवक उसके पास आया और खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए बाइक पर बैठे एक युवक की ओर इशारा कर कहा कि साहब बुला रहे हैं। वह बाइक सवार के पास गया। वहां पल्सर गाड़ी पर बैठे युवक ने कहा कि लगातार लूट की वारदातें हो रही हैं। पता नहीं है क्या? यह सुन अधेड़ घबरा गया और उसने कहा कि वहा जेवर खरीदने यहां आया है। युवक ने उसे अपना बैग चैक करवाने को कहा। अधेड़ ने अपना बैग उसे दे दिया। युवकों ने चैक करने के बहाने पौने दो लाख रुपए में से सवा लाख रुपए निकाल लिए और बैग वापस दे दिया। आरोपियों ने उसे सतर्कता बरतने की चेतावनी दी और वहां से निकल लिए। अधेड़ आगे गया। कुछ शक होने पर उसने बैग की तलाशी ली तो बैग से सवा लाख रुपए गायब था। उसने पुलिस को सूचना दी। इस पर एएसपी (शहर) तेजराज सिंह, डिप्टी अनंत कुमार, सूरजपोल थाने से जाब्ता आदि पहुंचे। पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी करवा दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।