वेलेन्टाइन डे की तैयारियां
udaipur. वेलेन्टाइन डे… प्रेम चतुर्दशी यानी प्रचलित रूप से युवाओं का त्योहार मंगलवार (14 फरवरी) को धूमधाम से मनाने की तैयारियां कर ली गई हैं।
युवा कवि कुमार विश्वास ने कहा भी है कि
“मोहब्बत एक एहसासों की पावन सी कहानी है ,
कभी कबीरा दीवाना था कभी मीरा दीवानी है ,
यहाँ सब लोग कहते हैं, मेरी आंखों में आँसू हैं ,
जो तू समझे तो मोती है, जो ना समझे तो पानी है… !!
युवाओं के लिए बना दिए गए इस त्योहार के लिए युवाओं ने जहां अपनी तैयारी की है वहीं इनका विरोध करने वाले हिन्दुवादी संगठनों ने भी इन्हें रोकने की तैयारी कर ली है। विभिन्न पार्कों, प्रणय स्थ्लों पर संगठनों के पदाधिकारी नजर रखेंगे तो युवाओं ने रेस्टोरेंट्स या अपने मित्रों के घर मिलने का स्थान तय कर लिया है।
शहर के बाजारों में आकर्षक गिफ्ट नजर आने लगे हैं। कार्ड गैलरी और दूसरी दुकानों पर भी वेलेन्टाइन गिफ्ट सज गए हैं, वहीं फुटपाथों पर लगने वाली सॉफ्ट टॉयज की दुकानों पर भी वेलेन्टाइन गिफ्ट की खरीददारी युवाओं ने शुरू कर दी है। सभी रिश्तों के लिए आकर्षक गिफ्ट मिल रहे हैं जिसमें माता-पिता, भाई-बहन, पति-पत्नी व दोस्त सभी के लिए एक से बढ़कर एक गिफ्ट उपलब्ध हैं।
आखिर क्या है वेलेन्टाइन डे..
रोम के राजा क्लाउडियस संभवत: ब्रह्मचर्य की महिमा से परिचित रहे होंगे, इसलिए उन्होंने अपने सैनिकों को शादी करने के लिए मना किया था ताकि वे शारीरिक बल और मानसिक दक्षता से युद्ध में विजय प्राप्त कर सकें। सैनिकों को शादी करने के लिए जबरदस्ती मना किया गया था, इसलिए वेलेन्टाइन, जो स्वयं ईसाई पादरी होने के कारण ब्रह्मचर्य के विरोधी नहीं हो सकते थे, ने गुप्त ढंग से उनकी शादियाँ कराईं। राजा ने उनको दोषी घोषित किया और उन्हें फाँसी दे दी गयी। सन् 496 से पोप गेलेसियस ने उनकी याद में वेलेन्टाइन डे मनाना शुरू किया।