असामान्य बच्चों के लिए रहने की सुविधा के लिए कोष जुटाने हेतु कार्यक्रम
udaipur. रोटरी क्लब हेरिटेज की ओर से ‘प्रयास’संस्था के असामान्य बच्चों के लिए दो कमरों के निर्माण के लिए कोष जुटाने के लिए 18 फरवरी को रामदा रिसॉर्ट में मनी मंत्र-2012 का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत विभिन्न विषय विशेषज्ञ प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में मिराज ग्रुप के विशेष सहयोग के साथ राजस्थान सिंटेक्स लिमिटेड, बांसवाड़ा सिंटेक्स लिमिटेड, तोषनीवाल इंस्ट्रुमेंट्स मैनूफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड, सतलज इंडस्ट्रीज और हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड जैसे बड़े कॉर्पोरेट्स का भी सहयोग लिया गया है।
पत्रकारों से बातचीत में रोटरी क्लब हेरिटेज के अध्यक्ष अनुभव लाडिया ने बताया कि सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार भारतीय जनसंख्या के 5 प्रतिशत से अधिक बच्चे असामान्य हैं। ये मानसिक रूप से विकलांग हैं जिन्हें समाज के समर्थन की जरूरत होती है। ऐसे बच्चोंर के लिए प्रयास संस्था कार्यरत है। क्लब भी ऐसे बच्चों के लिए बेहतर जीवन स्तर की अपेक्षा रखता है।
क्लब सचिव दीपक सुखाडिया ने बताया कि यह आयोजन वित्तीय बाजारों और धन प्रबंधन, पोर्टफोलियो प्रबंधन और शेयर बाजार सहित और संबंधित मुद्दों पर ध्यान केन्द्रित करेगा | उन्होंने बताया कि नेशनल स्पॉट एक्सचेंज ने आयोजन में “नॉलेज पार्टनर” बनने की सहमति दी है|
इवेंट कोर्डिनेटर एवं क्लब उपाध्यक्ष अभिषेक पोखरना ने बताया कि सम्मे लन का विषय वित्त प्रबंधन पर आधारित हैं जो आज के आर्थिक परिदृश्य में अत्यंत प्रासंगिक है, ताकि उदयपुरवासियों को प्रसिद्ध वक्ताओं की विशेष राय मिल सके और वे व्यक्तिगत वित्तीय योजना में सुधार कर सके | उन्होंने बताया कि क्लब ने सभी सामाजिक संगठनों और पेशेवरों को भी आमंत्रित किया हैं जिन्होंने हमेशा से क्लब का समर्थन किया हैं | पूजा लाडिया कार्यक्रम में स्टेज सज्जा एवं मेहमानों का आतिथ्य हेतु पूरा प्रयास करने का आश्वासन दिया हैं|
मिराज ग्रुप के निदेशक दीपक परिहार ने बताया कि क्लब की गतिविधियों की पूरी रिपोर्ट लेने के बाद विश्वास जताया हैं कि इस आयोजन से न केवल असामान्य बच्चों को मदद मिलेगी बल्कि आयोजन उदयपुरवासियों को वित्तीय प्रबंधन पर शिक्षित भी करेगा, जो आज की जरूरत है| “प्रयास” की निर्देशिका सुनीता बहुगुणा ने बताया कि उनके भुवाना स्थित हॉस्टल में इन कमरों की बहुत अधिक आवश्यकता है।