सामाजिक सेवाओं के लिए मिला अवार्ड
सीईओ जोशी को दिया केन्द्रीय मंत्री मोइली ने
udaipur. वेदान्ता समूह की कंपनी हिन्दुस्तान जिंक को ग्रामीण सामाजिक विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए देश की प्रतिष्ठित औद्योगिक संस्था एसोचैम ने सीएसआर एक्सीलेन्स अवार्ड 2011-12 से पुरस्कृत किया। यह सम्मान केन्द्रीय कार्पोरेट अफेयर्स मंत्री वीरप्पा मोईली ने होटल ली-मेरीडियन, नई दिल्ली में बुधवार को आयोजित एक समारोह में प्रदान किया। पुरस्कार हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अखिलेश जोशी ने प्राप्त किया।
इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष (एच.आर.) एच.के. मेहता, एसोसिएट वाइस प्रेसीडेन्ट (सीएसआर) अहमर सुल्तान, महाप्रबन्धक (कार्पोरेट अफेयर्स) टी. आर. गुप्ता एवं सी. एस. आर. अधिकारी सुषमा शर्मा व आंकाक्षा शर्मा भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्तान जिंक सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों द्वारा राजस्थान में लगभग 200 गांवों में महत्वपूर्ण बदलाव लाया है। कंपनी ने 1500 आंगनवाडियों को अपनाकर बच्चों में सुपोषण निश्चित करना, 215 स्वयं सहायता समूह बनाकर ग्रामीण महिलाओं में आत्मविश्वास, सामाजिक व आर्थिक सशक्तिकरण, ग्रामीण युवाओं के लिए प्रशिक्षण एवं रोजगार उपलब्ध कराना, लगभग एक लाख 80 हजार बच्चों को नियमित दोपहर का भोजन उपलब्ध कराना, कृषि विकास, जल प्रबन्धन एवं स्वास्थय तथा गांवों में सामुदायिक विकास सुनिश्चित कर हिन्दुस्तान जिंक महत्वपूर्ण बदलाव लाया है। गांवों में नियमित स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर लगाकर कंपनी ने गांवों में चिकित्सा की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई है। हिन्दुस्तान जिंक का उदयपुर में अपना एक वेदान्ता हिन्दुस्तान जिंक हार्ट हॉस्पिटल है जिसके द्वारा राजस्थान के लोग ही नहीं बल्कि आस-पास के राज्यों के लोग भी इलाज से लाभान्वित हो रहे हैं। कंपनी भरतपुर में एक रिसर्च एवं मेडिकल सेन्टर बनाने की ओर अग्रसर है तथा उदयपुर में ही पहला सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने की योजना पर कार्य कर रहे हैं तथा इसके लिए राजस्थान सरकार के साथ समझौता भी हो गया है ।
इस अवसर पर हिन्दुस्तान जिंक के हेड (कार्पोरेट कम्यूनिकेशन) पवन कौशिक ने कहा कि वेदान्ता समूह की कंपनी हिन्दुस्तान जिंक सामाजिक विकास एवं कल्याण के लिए सदैव प्रतिबद्घ है तथा इसी कर्तव्यनिष्ठा का अनुपालन करते हुए आगे भी हम सामाजिक विकास के लिए उल्लेखनीय योगदान देते रहेंगे।
सामाजिक विकास कार्यक्रमों के लिए हिन्दुस्तान जिंक कई अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पुरस्कारों से पुरस्कृत किया जा चुका है, जिसमें एशिया का सर्वोत्तम सामाजिक विकास के लिए एशियन सी. एस. आर. एक्सीलेन्स अवार्ड व फीमी सामाजिक जागरूकता पुरस्कार, टेरी का निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व पुरस्कार तथा फिक्की निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व प्रशंसा पुरस्कार शामिल है।