udaipur. टेम्पो में चलना भी अब खतरे से खाली नहीं रह गया है। बुधवार को बाहर से आए एक वृद्ध दंपती के साथ कुछ इसी प्रकार की चोट हो गई। जानकारी के अनुसार बाहर से परिजनों के यहां आए वृद्ध दंपती सेक्टर 5 जाने के लिए बडे़ टेम्पो में बैठे।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टेम्पोचालक ने दंपती को सेक्टर 5 की ओर नहीं ले जाकर भारतीय लोक कला मण्डल के बाहर उतार दिया। वहां वृद्ध बात कर रहा था। तब उसने देखा कि उसकी जेब से पैसे चोरी हो गए हैं। उन्होंने हल्ला मचाया। इस पर भीड़ एकत्र हो गई और पुलिस को सूचना दी गई। फिर वृद्ध का पता लगाया तो उन्हों ने बताया कि उनकी जेब से पांच हजार रुपए चोरी हो गए। टेम्पो चालक की तलाशी में दो-ढाई सौ रुपए निकले। पहले उन्हें हाथीपोल थाने में रिपोर्ट लिखवाने के लिए कहा गया फिर चूंकि जेबतराशी सूरजपोल इलाके में होने के कारण उन्हें सूरजपोल थाने भेजा गया। इधर-उधर चक्कर लगाते दंपती के तब तक परिजन भी पहुंच चुके थे। फिर सूरजपोल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
ab udaipur se tempo ko alvida kar dena chahiye , samasyaye badhti jarahi hai . RTO naye permit dena band kare.