udaipur. प्राइम सिक्योरिटीज़ के प्रबन्ध निदेशक एन जयकुमार ने कहा कि भारत में एक ओर रुपये में प्रतिवर्ष 6 से 7 प्रतिशत की गिरावट हो रही है जिससे मंहगाई बढ़ रही है वहीं 5 वर्षों में चीन ने अपनी आय में 27 प्रतिशत की ग्रोथ कर विश्व के सामने सबसे सस्ते उत्पाद बेच बेचकर एक रॉल मॉडल बन कर दिखा दिया कि अर्थ व्यवस्था में ग्रोथ कैसे की जाती है।
वे आज रोटरी क्लब हेरिटेज द्वारा रामपुरा चौराहा स्थित रमादा रिसोर्ट में आयोजित कार्यशाला ’मनी मंत्र-2012’ में बोल रहे थे। उन्होनें नये क्षितिज के निर्माण विषय पर बोलते हुए कहा कि चीन ने गत दो वर्षो में अपनी मुद्रा का पुनर्मूल्यांकन, एकल संतान परिवार, उद्योग जगत का विस्तार, बढ़ती वेतन श्रंखला व रहन-सहन के स्तर में जो सुधार किया है, उससे सभी को प्ररेणा लेनी चाहिये।
बोम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सदस्य रमेश दमानी ने कहा कि वर्ष 2025 तक भारत विश्व का पांचवा सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार बनेगा। उन्होनें कहा कि स्टॉक मार्केट में निवेश से व्यक्तिगत समृद्धि में योगदान बढ़ रहा है। साथ ही देश में तकनीकी क्रांति बढऩे से आने वाले समय में लगभग 50 प्रतिशत आबादी मिडिल इनकम ग्रुप में आ जायेगी। जिससे मुद्रा या स्टॉक मार्केट में विनिवेश और बढ़ेगा।
कार्यशाला में मोतीलाल ओसवाल वित्त सेवा लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक रामदेव अग्रवाल ने भारतीय सकल घरेलू उत्पाद के संबंध में उत्पादकता,उपयोगिता एंव अर्थव्यवस्था में आने वाले आमूलचूज परिवर्तन एंव संभावनाओं पर विचार व्यक्त किये। उन्होनें बताया कि आगामी 5 वर्षो में भारतीय समाज में जनता की बचत का आकंड़ा 35 प्रतिशत से बढक़र 40 प्रतिशत होने की संभावना है। विश्व की अर्थव्यवस्था में चीन ने अन्य देशों की तुलना में तेजी से ग्रोथ की है। वर्ष 1998 में चीन की जीडीपी में ग्रोथ रेट 0.5 प्रतिशत थी जो बढक़र 2008 में 4 प्रतिशत हो गयी। देश में समृद्धि आ रही क्योंकि वर्ष 1985 में 95 प्रतिशत जनता गरीबी की रेखा के नीचे रहती थी वह वर्ष 2005 में घटकर 54 प्रतिशत तक आ गयी और यह 2025 तक 22 प्रतिशत तक आ जायेगी।
नेशनल स्पॉट एक्सचेंज मुबंई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजनी सिन्हा ने निवेशक के लिये अवसर विषय पर बोलते हुए ई सीरीज, उत्पाद, व्यापार एंव संतुलन कार्यप्रणाली,कृषि उत्पाद एंव प्रमुख खनिजों की ट्रेडिंग के संबंध में विस्तार से बताया।
आरम्भ में क्लब अध्यक्ष अनुभव लाडिया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन से प्राप्त आय से विमंदित बच्चे के संरक्षण का कार्य कर रही प्रयास संस्था परिसर में बच्चों के लिये दो कमरे बनाकर दिये जायेगें। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के मुख्य वित्त्त अधिकारी अमिताभ गुप्ता ने क्लब दस ऐसे आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम को मिराज ग्रुप के वित्त निदेशक दीपक परिहार ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक के रूप में मिराज ग्रुप के अतिरिक्त राजस्थान सिन्टेक्स लि., बांसवाड़ा सिन्टेक्स लि.,तोषनीवाल इन्स्ट्रूमेन्ट मेन्यूफेक्चरिंगप्रा.लि., सतलज इन्डस्ट्रीज और हिन्दुस्तान जिंक लि. थे। राजकुमार टाया ने सुखलाल टाया चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से प्रयास संस्था केा 25 हजार रूपयें का अनुदान देने की घोषणा की। कार्यक्रम में समन्वयक अभिषेक पोखरना,पूजा लाडिया का विशेष सहयोग रहा। सचिव दीपक सुखाडिय़ा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।