udaipur. सनराईज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन हरीश राजानी ने कहा कि छात्र-छात्राएं नर्सिंग को केवल आजीविका का साधन मात्र ही नहीं समझें बल्कि मानव सेवा भावना को मन में रखकर मरीजों की सेवा करें। वे ग्रुप के खेल एवं सांस्कृततिक सप्ताह उड़ान-2012 के समापन पर शुक्रवार देर शाम उमरड़ा स्थित सनराईज कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग प्रांगण में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह समारोह को संबोधित कर रहे थे।
इससे पूर्व रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसमें छात्र-छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। समारोह में सनराईज ग्रुप की सभी संस्थांओं के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। समापन समारोह में गत छह दिनों से चल रही प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। अतिथियों का स्वागत सनराईज कॉलेज ऑफ नर्सिंग की मधु उपाध्याय ने किया। प्राचार्य योगेश उपाध्याय ने उड़ान-2012 को सफल बनाने के लिए छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। राजानी ने प्रथम वर्ष बीएससी नर्सिंग एवं जीएनएम के छात्र-छात्राओं को नर्सिंग की शपथ भी दिलाई।
उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं को व्हाइट, ब्ल्यू, रेड एवं ग्रीन ग्रुपों में बांटा गया था। सभी ग्रुप में अंतिम रूप से सनराईज ब्ल्यू ग्रुप विजयी रहा। खेलकूद के पुरस्कार राजानी के अतिरिक्तं सनराईज कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्राचार्य योगेश उपाध्याय, ग्रुप के सदस्य हिमांशु जैन, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. स्वीटी नारंग, कुलदीप अरोड़ा ने वितरित किए।
सांस्कृतिक प्रतियोगिता के पुरस्कार सुरेश चावला, शिवकुमार मुदगल, सनराईज कॉलेज ऑफ नर्सिंग के अध्यापक कपिल पानेरी, शाइन वर्गीस, प्रवीण मेहता, विपुल जैन, गौरव चौबीसा एवं गीतांजलि शर्मा ने वितरित किए।
सनराईज कॉलेज ऑफ नर्सिंग के अध्यापक कपिल पानेरी को लांग टाइम अचीवमेंट अवार्ड चेयरमैन राजानी ने प्रदान किया। नर्सिंग ट्यूटर रितु शर्मा को बेस्ट नर्सिंग जूनियर अवार्ड प्रदान किया गया। धन्यवाद गौरव चौबीसा ने दिया। संचालन नर्सिंग ट्यूटर शाइन वर्गीस एवं रितु शर्मा ने किया।