udaipur. अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति की ओर से मार्च में नववर्ष समारोह को लेकर शनिवार को कैम्प कार्यालय आलोक हिरण मगरी सेक्टर 11 में हुई बैठक में चार दिवसीय कार्यक्रमों की रुपरेखा बनाकर जनसम्पसर्क अभियान का आगाज किया गया।
नववर्ष समारोह समिति के राष्ट्रीय सचिव डॉ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि समाज के प्रत्येक वर्ग और तबके को जोडऩे के लिये नववर्ष समारोह समिति समाज के विभिन्न संगठनों और व्यापारिक संगठनों से एवं सांस्कृतिक एवं जातिगत संगठनों से सम्पर्क कर उन सभी को नववर्ष समारोह में जोडऩे का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि गौरव की बात है कि एक छोटा सा पौधा जो नववर्ष समारोह समिति और आलोक संस्थान उदयपुर ने मिलकर उदयपुर में लगाया आज वह पूरे भारतवर्ष में वट वृक्ष की तरह पल्लवित हो चुका है। उन्होंरने नगर परिषद का आभार भी जताया।
दूध तलाई के रख रखाव हेतु पत्र
नववर्ष समारोह समिति की बैठक के बाद सभापति रजनी डांगी को पत्र सौंपा गया जिसमें दूध तलाई क्षेत्र की मरम्मत एवं व्यापक रखरखाव के लिये सुझाव दिए गए। पत्र में माणिक्यपलाल वर्मा पार्क की दशा सुधारने, बंद पड़ी लाइटें शुरू करने एवं दूधतलाई पर लिंक रोड को और प्रभावी और सुन्दर गमलों से आच्छादित कर आकर्षक बनाने सम्बंन्धील सुझाव दिए गए। आरम्भ में आलोक हिरणमगरी के उप प्राचार्य शशांक टांक ने अतिथियों का स्वागत किया। बैठक में विभिन्न नागरिक संगठनों के अलावा आलोक संस्थान के सभी शाखाओं के प्रभारी और अध्यापक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। संचालन रैना दवे ने किया। संयोजन बानी मजूमदार ने किया।