udaipur. रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा आज शहर में तीन स्थानों पर पल्स पोलियो अभियान के तहत पांच वर्ष तक के बच्चों को व्हिसिल, बिस्किट, टॉफी तथा बॉल देकर उन्हें पोलियो दवा पिलायी। क्लब अध्यक्ष डॉ. निर्मल कुणावत ने बताया कि क्लब सदस्यों ने आज महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय, चेतक सर्किल सिथत पहाड़ी बस स्टेण्ड तथा उदियापोल स्थित केन्द्रीय बस स्टेण्ड पर लगाये गये पोलियो बूथ पर साढ़े तीन सौ बच्चों को पोलियो दवा पिलायी।
अभियान में क्लब की ओर से डॉ. निर्मल कुणावत, सचिव गिरीश मेहता, डॉ. देवेन्द्र सरीन डॉ. मुकेश बडज़ात्या, सुभाष सिंघवी, निर्मल सिंघवी, पी.एल. पुजारी, एन.के.सोनी, महादेव दमानी, तेजसिंह मोदी, आशा कुणावत, इनरव्हील क्लब अध्यक्ष इन्दिरा बोर्दिया, दर्शना सिंघवी, रीटा बापना, अंजना जैन सहित सिंघवी मोटर्स के स्टॉफ ने सहयोग दिया।
कुणावत ने बताया कि पोलियो बूथ पर बच्चों को लाने वाली टोलियों को देने हेतु क्लब की ओर स्केच पैन तथा एक साईकिल जिला कलेक्टर को सौंपी। उन्होंने बताया कि रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय द्वारा भारत में पालियो उन्मूलन हेतु चलाये जा रहे अभियान में अब सफलता मिलती दिखायी दे रही क्योंकि गत वर्ष एक भी पोलियो रोगी नहीं पाया गया और यदि लगातार तीन वर्ष तक यही स्थिति रही तो भारत विश्व में पोलियो मुक्त भारत घोषित हो जायेगा।
पी-4 पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को पोलियो दवा पिलाते क्लब सदस्य।