सागर सहित कई स्टेशनों पर भव्य स्वागत
udaipur. पिछले रेल बजट में घोषित शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन रविवार रात शालीमार से रवाना हुई। यह साप्ताहिक ट्रेन मंगलवार को पहली बार उदयपुर पहुंचेगी। ट्रेन का रास्ते में जगह जगह राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा स्वागत किया गया।
पश्चिम मध्य रेलवे के सागर स्टेशन पहुंचने पर सोमवार शाम सांसद भूपेंद्रसिंह ठाकुर व रेल सेवा सुधार समिति के सदस्यों की ओर से ट्रेन के यात्रियों और परिचालन कर्मचारियों का भव्य स्वागत किया गया। ट्रेन सोमवार शाम अपने नियत समय साढ़े पांच बजे से काफी देर से सागर पहुंची।
यह ट्रेन शुरू होने से यात्रियों को पश्चिम बंगाल और राजस्थान का सफर करना आसान होगा। ट्रेन में एक एसी टू टायर, एक एसी थ्री टायर, 8 स्लीपर और सामान्य श्रेणी के 4 कोच सहित एक एसएलआर है। बुंदेलखंड के रेल यात्रियों के लिए यह दूसरी रेल सेवा है। सागर से पश्चिम बंगाल जाने के लिए तीन रेल मार्ग हैं।
ट्रेन शालीमार से रविवार रात 8:25 बजे रवाना होकर बिलासपुर, मुडवारा, दमोह होते हुए शाम करीब 6:30 बजे सागर पहुंची। यहां से गुना, कोटा, बूंदी, चित्तौड़गढ़ होते हुए मंगलवार सुबह उदयपुर पहुंचेगी।