उदयपुर। प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि पर हुए सिंधी समाज के सामूहिक विवाह आयोजन के तहत सोमवार को भी ओरियंटल पैलेस की नंदवन वाटिका में हुआ। इस दौरान 26 जोडे़ परिणय सूत्र में बंधे।
समिति के महामंत्री सुनील खत्री ने बताया कि वर पक्ष के लोग बारात के रूप में यहां सुबह पहुंचे जिनका भव्य स्वागत किया गया। भोजन के बाद दोपहर करीब 3 बजे जोडे़ वेदी पर बैठे जहां फेरे हुए। शाम सात बजे से आशीर्वाद समारोह शुरू हुआ।
सेन्ट्रल युवा समिति के अध्यक्ष हरीश राजानी ने बताया कि अतिथियों के रूप में यहां संत मोहनदास ठाकुर नागपुर वाले, महाराज संत कुमार, स्वधरूपदास, यूआईटी चेयरमैन रूप कुमार खुराना आदि मौजूद रहे। उन्हों ने बताया कि करीब 50 हजार वर्गफीट से अधिक क्षेत्र में तैयार झूलेलाल नगर में भोजन, आशीर्वाद समारोह, वेदी के लिए अलग अलग स्थान बनाए गए थे। नगर के प्रवेश द्वार पर बारातों का भव्य स्वा्गत किया गया।
उन्होंने बताया कि समारोह में प्रत्येक जोडे़ को समिति की ओर से विशेष उपहार तथा आयोजकों की ओर से 25 हजार रुपए का सामान दिया गया। उन्होंरने समारोह की सफलता का श्रेय 26 युवा संगठनों, 5 महिला संगठनों एवं 8 प्रमुख पंचायतों के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की मेहनत को दिया।
can anyone send me the contact info of mr. murlidhar nainani.. working as electrical supplier…