udaipur. हिरणमगरी सेक्टर 3 स्थित एमडीएस सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की सीनियर शाखा का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। विद्यालय की शाखा के कक्षा तीसरी से कक्षा ग्यारहवीं तक के छात्र—छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। शुरुआत छठी के छात्र—छात्राओं की सरस्वती वन्दना के साथ हुई। मुख्य अतिथि प्रमोद सामर व विशिष्ट अतिथि गुरप्रीत सिंह सोनी व सनराईज इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन हरीश राजानी के साथ एमडीएस ट्रस्ट अध्यक्ष रोशनलाल गट्टानी व एमडीएस सोसायटी के अध्यक्ष धिरेन्द्रसिहं सच्चान आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। स्वागत निदेशक डॉ. शैलेन्द्र सोमानी ने किया।
वार्षिकोत्सव अराउण्ड द वर्ल्ड में लगभग 12 देशों के नृत्य प्रस्तुत किये गये। एमडीएस सेक्टर 3 शाखा की चौथी कक्षा के छात्र—छात्राओं ने दुनिया की सैर कर लो थीम पर मनमोहक प्रस्तुति दी। आठवीं के छात्र—छात्राओं ने जापानी थीम पर रोबो दा रोबो दा गीत पर रोबोट की तरह नृत्य कर आकर्षक प्रस्तुति दी। पांचवी व दसवीं कक्षा के छात्र—छात्राओं ने अफगानी थीम पर ख्वाजा मेरे ख्याजा गीत पर, तीसरी के छात्र—छात्रों ने अरेबीया थीम पर अरेबियन नृत्य कर आकर्षक प्रस्तुति दी।
एमडीएस प्रतापनगर शाखा की छठी, सातवीं व आठवीं के छात्र—छात्राओं ने अफ्रीकी थीम पर अफ्रीकन नृत्य, कक्षा तीसरी, चौथी और पांचवी ने अपने देश हिन्दुस्तान पर आई लव माई इण्डिया पर मोहक प्रस्तुति दी।
एमडीएस सेक्टर 3 शाखा की सातवीं के छात्र—छात्रों ने इटली थीम पर बेले नृत्य, कक्षा नवी के छात्र—छात्राओं ने स्पेनिश थीम सेनोरिटा गाने पर नृत्य कर, दसवी के छात्र—छात्राओं ने मैक्सिको थीम पर उडी—उडी गाने पर, नवीं के छात्र—छात्राओं ने यूएसए थीम पर हिप—हॉप नृत्य कर सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अंत में छठी से ग्यारहवीं तक के छात्र—छात्राओं ने वी आर द वर्ल्ड थीम पर मोहक व सुन्दर प्रस्तुति दी जिसे देख कर सभी दर्शक प्रफुल्लित हो गए। एक गाने ’ वी आर द चिल्ड्रन— वी आर द वर्ल्ड ’ पर 300 बच्चों से ज्यादा एक साथ थिरके जो समारोह की शान बना। अंत में एमडीएस की प्रधानाचार्या डॉ. निधि माहेश्वरी ने धन्यवाद व्यक्त किया।