‘महाराणा-द स्टोरी ऑफ द रूलर्स ऑफ उदयपुर’ का लोकार्पण
udaipur. महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के तहत रविवार को आयोजित 31वें वार्षिक सम्मान समर्पण समारोह 2012 से पूर्व दोपहर को प्रख्यात लेखक लंदन निवासी ब्रेन मास्टर्स द्वारा अंग्रेजी में लिखित पुस्तक ‘महाराणा-द स्टोरी ऑफ द रूलर्स ऑफ उदयपुर’ का विमोचन पत्रकार डॉ. गुलाब कोठारी ने किया।
फतहप्रकाश पैलेस कन्वेंशन सेंटर स्थित दी दरबार हॉल के सभागार में आयोजित समारोह में कोठारी ने मेवाड़ की कालजयी परंपराओं के अनवरत जारी रहने पर बधाई दी।
अरविंद सिंह मेवाड़ ने बताया कि मेवाड़ ने हमेशा अपने आदर्शों पर कायम रहते हुए जितने भी जनहित के कार्य किए हैं उन सब का कुछ वर्णन इस किताब में है। लेखक ब्रेन मास्टर्स ने इस किताब को लिखने एवं उसमें नवसंस्करण जोडऩे के बीच उदयपुर रहने एवं यहां की परंपराओं को जानने के बारे में अपनी व्यक्तिगत राय बयां की। पुस्तक सिटी पैलेस म्यूजियम के उदय म्यूजियम से खरीदी जा सकती है। समारोह में महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के ट्रस्टी लक्ष्यराजसिंह मेवाड़, विजयराज कुमारी मेवाड़, पद्मजा कुमारी मेवाड़ आदि मौजूद थे।