एयरटेल मनी योजना शुरू
udaipur. मनी ट्रांसफरिंग, यूटीलिटी बिल्स पेमेंट, रोज की खरीदारी और फिल्मों के टिकट खरीदना अब और आसान हो गया है। एयरटेल मनी भारत की पहली ऐसी मोबाइल आधारित सेवा बन गई है, जो अपने ग्राहकों को किसी एयरटेल मनी वॉलेट से अन्य एयरटेल मनी वॉलेट और बैंक खातों में तुरंत पैसे स्थानांतरित करने की सुविधा प्रदान करती है। इस सेवा के जरिए अब राजस्थान के ग्राहक, पूरे देश में भुगतान करने और पैसे का स्थानांतरण करने के लिए एयरटेल मनी का उपयोग कर सकते हैं।
भारती एयरटेल और इसकी पूर्ण सहायक कंपनी एयरटेल एम कॉमर्स सर्विसेज़ लिमिटेड (एएमएसएल) ने सम्पूर्ण भारत में अपना एयरटेल मनी सेवा लांच की। यह किसी मोबाइल ऑपरेटर द्वारा देश में अपनी तरह की पहली मोबाइल वॉलेट सेवा है। भारत भर के 300 से अधिक मुख्य नगरों में उपलब्ध एयरटेल मनी एक तेज, सरल और सुरक्षित सेवा है, जो अपने उपभोक्ताओं को उनके मोबाइल उपकरणों में कैश लोड करने और इसे खर्च करने की सुविधा देती है। उपभोक्ता इसके माध्यम से यूटिलिटी सेवाओं के बिल चुकता कर सकते हैं और रिचार्ज करा सकते हैं। 7000 से अधिक मर्चेन्ट आउटलेट्स पर खरीदारी कर सकते हैं तथा ऑनलाइन अंतरण (ट्रांजेक्शन) भी कर सकते हैं। कैश/कार्ड से भुगतान सुविधाओं का यह आसान विकल्प है।
राजस्थान में एयरटेल ने 79 से भी अधिक व्यापारियों जैसे कान्हा, यो चाईना, जीवा स्पा, आईनॉक्स और बिग सिनेमा के साथ साझेदारी की है, जो कि एयरटेल मनी द्वारा पेमेंट स्वीकार करते है।