udaipur. टेक्नो इंडिया एनजेआर की मेजबानी में प्रस्तावित अंतर महाविद्यालयी टेक फेस्ट ‘N-JineeRs-2012’ मंगलवार से शुरू होगा. दो दिन के इस आयोजन का उदघाटन मंगलवार सुबह १० बजे कॉलेज की चेयर पर्सन मीरा राणावत एवं निदेशक डॉ. आर एस व्यास करेंगे.
इसके बाद ११ से १२ बजे तक इलेक्ट्रो (रोबोटिक्स) स्पर्धा होगी. इसके बाद रंगोली, एन-वेब (वेब डिजाइनिंग) स्पर्धा के बाद दोपहर का भोजन होगा. लंच के बाद ३ बजे जेसीडीबी (जावा एंड सी-डिबगिंग), ३.३० बजे आर्टिस्ट्री (पोस्टर मेकिंग), शाम ४.३० बजे पैराडोक्स (तकनीकी क्विज), उसके बाद सोप स्मिथ ओर फिर स्पंकी (ई-गेमिंग) प्रतियोगिताएं होगी.
संकाय के समन्वयक पीयूष जावेरिया ने बताया कि प्रतिभागी अधिक जानकारी के लिए www.njineers.org पर लॉग-ऑन कर सकते हैं। रियल टाइम अपडेट्स के लिए फेसबुक https://www.facebook.com/NJineeRs एवं ट्विटर पर भी https://www.twitter.com/NJineeRs देखा जा सकता है।