होम्यापैथी पर छह दिवसीय सेमिनार का शुभारंभ
देशभर से जुटे विशेषज्ञ
udaipur. जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्याल के संघटक होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय तथा भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आयुष विभाग के तत्वावधान में छह दिवसीय ऑर्गेनन ऑफ मेडिसिन पर सेमिनार आरंभ हुआ।
सेमिनार में राजकोट होम्योपैथिक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वी वी पण्डा ने ऑर्गेनन ऑफ मेडिसिन को अन्य चिकित्सकीय विषयों जैसे स्त्री रोग, शिशु रोग, मानसिक रोगों में उपयोग करने के विभिन्न तरीकों व विधियों के बारे में विस्तार से बताया।
अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. दिव्यप्रभा नागर ने कहा कि होम्यापैथिक उपयोग दिनों-दिन बढ़ रहा है। इस क्षेत्र में नए अनुसंधानों को प्रोत्साहन देना चाहिए। द्वितीय सत्र में महाविद्यालय के डॉ. अनंत गुप्ता ने होम्योपैथिक में जटिल रोगों एवं दबे हुए रोगों में होम्योपैथिक दवाइयों के उपयोग पर शोधपत्र प्रस्तुत किया। सीएमई वैज्ञानिक सचिव अमिय गोस्वामी ने बताया कि बुधवार को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ होम्यापैथी के प्रो. डॉ. एलएम खान, डॉ. एके दास व्याख्यान देंगे। सेमिनार में बड़ौदा, मध्यप्रदेश, आसाम, हरियाणा, बिलासपुर, जयपुर, छत्तीसगढ़, नई दिल्ली, अहमदाबाद आदि शहरों से विषय विशेषज्ञ पहुंचे हैं।