udaipur. सनराईज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, रोबोसेपाइंस एवं आईआईटी नई दिल्लीन के तत्वारवधान में आयोजित राष्ट्री्य स्पार्धा एवं कार्यशाला के दूसरे दिन इंजीनियरिंग, एमबीए एवं विज्ञान वर्ग के करीब 55 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। रोबोसेपाइंस के निदेशक प्रदीप शर्मा ने पहले चरण में विद्यार्थियों को रोबोटिक्स और इसमें इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रानिक उपकरणों की जानकारी दी। करीब चार-पांच छात्रों की प्रत्येक टीम से एक रोबोट निर्माण कराया गया।
इससे पहले कार्यशाला के पहले दिन सोमवार को रोबोटिक्स की आधारभूत जानकारी, क्विज एवं इण्डस्ट्री विजिट का आयोजन हुआ।
ग्रुप के प्रबंध निदेशक प्रो. एम. एल. कालरा ने बताया कि दूसरे चरण में बुधवार को प्रतियोगिता होगी। इसमें सफल अभ्यर्थियों का तीसरे चरण के लिए चयन किया जाएगा। तीसरा और अंतिम चरण आईआईटी नई दिल्ली में 2-5 मार्च को होगा। विजेता टीम को रोबोसेपियंस एवं आईआईटी नई दिल्ली की ओर से एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। प्रत्येक टीम में चार-पांच सदस्य होंगे जिन्हें कार्यशाला किट दी जाएगी। सभी प्रतिभागियों को रोबोसेपाइंस और आईआईटी नई दिल्ली की ओर से प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे। कार्यशाला आयोजन में फैकल्टी विनीता तिवारी एवं गौरव शर्मा सहित स्टूडेंट को-ऑर्डिनेटर राहुल विधानी, हर्षित स्वामी, पार्थ हजरनीस का उल्लेखनीय योगदान रहा।