udaipur. सनराईज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, रोबोसेपाइंस एवं आईआईटी नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्री्य स्पर्धा एवं कार्यशाला के अंतिम दिन इंजीनियरिंग, एमबीए एवं विज्ञान वर्ग के करीब 55 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया।
sunrise institutions के एमडी प्रो. एम. एल. कालरा ने बताया कि सीनियर इंजीनियर पवन कुमार ने रोबोटिक्स की आधारभूत जानकारी दी। तीसरे और अंतिम दिन एमबिडिड सिस्टम और माइक्रो कंट्रोलर की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके तहत छात्रों से रोबोट बनवाए गए। फिर सनराईज इंजीनियरिंग कॉलेज के एक ग्रुप को अंतिम चरण IIT दिल्ली में 2-5 मार्च तक होने वाली प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। फिर सनराईज इंजीनियरिंग कॉलेज के एक ग्रुप का चयन किया गया जो नई दिल्ली में तीसरे चरण में भाग लेगा। कार्यशाला में फेकल्टी विनीता तिवारी, गौरव शर्मा, हिमांशु जैन, स्टूशडेन्टी को-ऑर्डिनेटर राहुल विधानी, हर्षित स्वामी एवं पार्थ हजरनीस का उल्लेखनीय योगदान रहा।