udaipur. एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन झीलों की नगरी में 1 से 7 मई तक पांच सितारा होटल इंदर रेजीडेन्सी के कोहिनूर हॉल में होगा। इसमें करीब 18 देशों के 300 से अधिक महिला और पुरुष पावर लिफ्टर हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर एशियन पावरलिफ्टिंग फैडरेशन के महासचिव अर्जुन अवार्ड विजेता सुब्रतो दत्तां ने चैंपियनशिप के लोगो का विमोचन भी किया।
आयोजन समिति के चेयरमैन लालसिंह झाला ने आज पत्रकारों से बातचीत में बताया कि स्पर्धा का उदघाटन एक मई को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ होगा। समापन एवं पुरस्कार वितरण 7 मई को होगा। समापन पर सांस्कृतिक संध्या के साथ फेयरवेल डिनर का आयोजन होगा। इसमें विदेशी खिलाडि़यों को राजस्थानी संस्कृति, नृत्य से रुबरु कराया जाएगा। इस दौरान Asian powerlifting association के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। एक बहुरंगी स्मारिका का प्रकाशन भी किया जाएगा।
समिति के संयुक्त सचिव विनोद साहू ने बताया कि भारतीय पावरलिफ्टिंग फैडरेशन के तत्वावधान में आयोजित इस चैंपियनशिप में गत वर्ष की चैंपियन टीम ईरान, उपविजेता जापान सहित पाकिस्तामन, ताईवान, कोरिया, हांगकांग, मंगोलिया, कजाकिस्ताचन, ईराक, उजबेकिस्तान, फिलीपींस, इण्डोनेशिया, अफगानिस्तान आदि देशों के पावर लिफ्टर भाग लेंगे।
दत्ता के प्रयासों से ही झीलों की नगरी में दूसरी बार इस स्पर्धा का आयोजन संभव हो पाया है। हॉल में आमंत्रित व्यक्ति ही प्रवेश पा सकेंगे। सर्वश्रेष्ठ् पुरुष खिलाड़ी को स्ट्रांगमैन ऑफ एशिया एवं सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी को स्ट्रांग वुमन ऑफ एशिया का खिताब दिया जाएगा।
समिति के वाइस चेयरमैन दिनेश मेहता ने बताया कि खिलाडि़यों के खाने एवं ठहरने की व्यवस्था इसी होटल में की गई है। पुरुषों के मुकाबले आठ भार वर्गों 59, 66, 74, 83, 93, 105, 120 और 120 किलो से अधिक में होंगे। महिलाओं के मुकाबले सात भार वर्गों 47, 52, 57, 63, 72, 84 एवं 84 किलो से अधिक में होंगे। स्पर्धा सब जूनियर, जूनियर, सीनियर एवं मास्टर वर्ग में होगी।
फैडरेशन ने आयोजन समिति का गठन किया है जिसमें लालसिंह झाला चेयरमैन, राजेश तिवारी अध्यक्ष, दिनेश मेहता, प्रभाष राजगडि़या, विनोद पानेरी, नरेश राजानी वाइस चेयरमैन, सुब्रतो दत्ता प्रतियोगिता निदेशक, विनोद साहू संयुक्त सचिव, बीजन भट्टाचार्य कोषाध्यक्ष आदि मनोनीत किए गए हैं।
साहू ने बताया कि भारतीय टीम का चयन हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में 28 मार्च से 1 अप्रेल तक फैडरेशन कप में किया जाएगा। इस टीम में राजस्था न के संभावित दावेदार शिवनारायण व्यास, अलका स्वामी, नाजू अरोड़ा, भूपेन्द्र व्यास आदि शामिल हैं।