जल्द होंगे फ्लाईओवर के लिए टेंडर
Udaipur. छात्र संघर्ष समिति के बैनर टेल जागरूक युवाओं द्वारा नगर विकास प्रन्यास अध्यक्ष और सचिव को लगातार ७ हफ़्तों से ज्ञापन सौंपने का नतीजा आश्वासन के रूप में सामने आया है कि फ्लाई ओवर के लिए टेंडर जल्दी ही आमंत्रित किये जायेंगे.
समिति के संयोजक सुविवि छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष दिलीप जोशी, सूर्य प्रकाश सुहालका आदि के नेतृत्व में आज रूप कुमार खुराना से युवाओं ने भेंट की. आधे घंटे तक चर्चा के बाद सचिव आर. पी. शर्मा, प्रदीप सिंह सांगावत, जगमोहन आदि ने बताया कि अहमदाबाद से कंसल्टेंट फर्म की टीम होली से पूर्व अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. खुराना ने कहा कि इस काम के लिए फंड की कमी नहीं आने दी जायेगी. देहलीगेट और सूरजपोल पर भूमि अवाप्ति का खाका तैयार किया जा रहा है. कानूनी विशेषज्ञों की राय लेकर शीघ्र ही भूमि सुलभ कराने का प्रयास किया जायेगा.
युवाओं ने कहा कि आधारभूत सुविधाओं के मामले में उदयपुर अन्य शहरों के मुकाबले काफी पिछड़ता जा रहा है. जयपुर में मेट्रो तथा जोधपुर में एम्स और हाई कोर्ट का काम काफी पूरा हो चुका है. ऐसे में उदयपुर में इस महत्वकांक्षी योजना के प्रति उदासीनता परेशान करने वाली है.रोजाना हजारों वाहन सड़कों पर चलने के बजाय रेंगने पर मजबूर हैं. इस अवसर पर रोशन शर्मा, दीपक शर्मा, अजयपाल सिंह, जयदीप सिंह, अमित पालीवाल, राजकुमार शर्मा, कपिल पालीवाल आदि मौजूद थे.