पतंजलि योग समिति की मासिक बैठक
udaipur. पतंजलि योग सेवा समिति एंव bharat swabhiman trust उदयपुर की आज मासिक बैठक संगठन कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के जिलाध्यक्ष मांगीलाल जैलिया ने की। निर्णय किया गया कि ग्रामीण स्तर पर भी महिलाओं को योग एंव प्राणायाम से जोडऩे के लिये संगठन की महिला समिति को प्रशिक्षण लेने एंव महिला समिति को सशक्त बनाने हेतु 20 सदस्याओं का एक जत्था तीन दिन के लिये 20 मार्च हो हरिद्वार भेजा जायेगा।
बैठक में मार्च माह के दौरान सभी yog शिक्षकों को कम से कम एक योग शिविर एंव 2 से 3 योग कार्यशालायें आयोजित करने का लक्ष्य दिया गया। प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को आयोजित किये जाने वाले आध्यात्म सत्संग में किसी भी धर्म गुरू को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। इसी क्रम में 25 मार्च को गायरियावास स्थित पीपलीचौक में सत्संग आयोजित किया जायेगा। 23 मार्च को एक शाम शहीदों के नाम सेवाश्रम चौराहा स्थित शहीद भगतसिंह प्रतिमा के समक्ष आयोजित की जायेगी। 11 मार्च हो जलबुर्ज पर होली मिलन समारोह आयोजित किया जायेगा जिसमें सभी व्यसनों की होली जलायी जायेगी। 23 मार्च को नवसंवत्सर पर देहलीगेट पर जनता को तिलक लगाकर नव वर्ष की शुभकामनायें दी जायेगी। बैठक में महिला समिति की जिलध्यक्ष तारा चौहान ने महिला समिति की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र कुमार मेहता ने किया।