एक लाख स्वधर्मियों का महाकुंभ तैयारियां
पांचवी बार होगा एक लाख लोगों का सामूहिक भोज
udaipur. श्री mahavir yuva manch sansthan के तत्वावधान में आगामी mahavir jayanti को सकल जैन समाज के एक लाख सदस्यों के सामुहिक भोज में तेरहवां सामुहिक विवाह धूमधाम से सम्पन्न कराने का रविवार को संकल जैन समाज के पदाधिकारियों ने तारक गुरू ग्रन्थालय में संकल्प किया। संस्थान के तत्वावधान में रविवार को तारक गुरू ग्रन्थालय में सकल जैन समाज के विभिन्न संगठनों की बैठक हुई। संचालन करते हुए मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने संस्थान की ओर से आयोजित पांचवे महाकुंभ एवं तेरहवे सामूहिक विवाह की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 32 जोड़ों का पंजीयन को चुका है।
संस्थान का प्रयत्न है कि महावीर जयंती पर जैन समाज के किसी भी घर में चुल्हा नहीं जले। प्रत्येक परिवार समारोह में ही भोजन करे। बैठक में प्ररेणा पाथेय गुलाबचन्द कटारिया ने कहा कि नगर में होने वाले सकल जैन समाज के इस तरह के सफल वृहद आयोजन का संदेश पूरे देश में पहुंचा है। प्रत्येलक बार सामुहिक विवाह एवं स्वामी वात्सल्य इस बात का द्योतक है कि आयोजकों द्वारा सफलतापूर्वक आयोजन किया जाता है। बैठक की अध्यक्षता तपस्वी रत्न रमेश बारोला ने की।
बैठक के मुख्य अतिथि तेरापंथ सभा के अध्यक्ष शांतिलाल सिंघवी, विशिष्टो अतिथि ओसवाल बड़े साजन सभा के अध्यक्ष दिलीप सुराणा, समाजसेवी किरणमल सावनसुखा, दिगम्बर समाज के चन्दनमल छापिया, खुबीलाल चित्तौड़ा, श्री संघ के अध्यक्ष गौतम बी. मुर्डिया, सभापति रजनी डांगी एवं जिला प्रमुख मधु मेहता और प्रेरणा पाथेय नगर विधायक गुलाब चन्द कटारिया थे। प्रचार संयोजक संजय खाब्या ने बताया कि बैठक में गंभीरसिंह मेहता, प्रवीण दक, निर्मल सिंयाल, माया सिरोया, पुष्पा सुराणा, हजारी जैन, डॉ. शशि चित्तौड़ा, अंजलि कोठारी, मनोहर सिंह नलवाया, ताराचन्द जैन आदि पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये। समारोह में महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष आशा कोठारी ने अप्रेल के दूसरे सप्ताह में होने वाले नारी गौरव अलंकरण समारोह की जानकारी दी। समारोह का शुभारम्भ विजयलक्ष्मी गलुण्डिया के मंगलाचरण से हुआ। स्वागत उद्बोधन संरक्षक दिलीप सुराणा ने दिया। संयोजन संस्थान के मंत्री चन्द्र प्रकाश चौर्डिया एवं आभार उपाध्यक्ष टिनू माण्डावत ने ज्ञापित किया।