udaipur. होली के मद्देनजर महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय प्रदर्शनी एवं कार्यशाला रंग का समापन मंगलवार को होगा। जयपुर अटरोली घराने की हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत गायिका अश्विनी भिडे देशपाण्डे शाम को प्रस्तुति देगी।
maharana mewar charitable foundation udaipur के उपसचिव प्रशासन भूपेन्द्रसिंह आउवा ने बताया कि फाउण्डेशन का उद्देश्य होली में पारंपरिक चित्रशैली एवं विभिन्न रागों का ज्ञान कलाप्रेमियों को प्रदान करना है। 6 मार्च की शाम जयपुर अटरोली घराने की अश्विनी भिडे माणक चौक में आयोजित समारोह में आमंत्रित अतिथियों के समक्ष हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत प्रस्तुत करेंगी।
तीन विधाएं हुई एकमत: ईटरनल मेवाड़ फेस्टिवल के आर्टिस्ट डायरेक्टर दिव्य भाटिया ने बताया कि चार दिवसीय रंग प्रदर्शनी एवं कार्यशाला में पारंपरिक चित्र कलाकार रेवा शंकर शर्मा पारंपरिक लघु चित्रशैली, राजाराम शर्मा पारंपरिक नाथद्वारा पिछवई एवं ललित शर्मा समसामयिक चित्रशैली की रचनाएं प्रदर्शित की गई। तीन विभिन्न प्रकार की विधाओं के गुणी इन कलाकारों ने सोमवार को सोच एवं कला को एक ही केनवास पर उकेरने का प्रयास किया। इस अभिनव प्रयोग से तैयार कलाकृति को वे मंगलवार शाम फाउण्डेशन के अध्यक्ष अरविंद सिंह मेवाड़ को स्मृति स्वरूप भेंट करेंगे।
जोगिया सारंगी एवं चंग नृत्य मंगलवार से: सिटी पैलेस में होलिका पर्व के तहत आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों में मंगलवार से अलवर के कलाकार बाबूनाथ जोगी के दल के साथ जोगिया सारंगी का प्रदर्शन करेंगे। ये कलाकार खासतौर से शिवभक्त हैं एवं बम लहरी इनकी अनूठी प्रस्तुति है। पाबूसर शेखावटी के कलाकार गोपाल गीला एवं पार्टी होली पर गाए बजाए जाने वाले चंग नृत्य प्रस्तुत करेंगे। कलाकारों का प्रदर्शन सिटी पैलेस म्यूजियम के समय में पृथक-पृथक स्थानों पर होगा।