अश्विनी भिडे देशपांडे ने दी मनमोहक प्रस्तुति
udaipur. होली पर्व के मद्देनजर महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय प्रदर्शनी एवं कार्यशाला रंग का समापन मंगलवार को हुआ। इस अवसर पर शाम को माणक चौक में आयोजित कार्यक्रम में जयपुर अटरोली घराने की हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत गायिका अश्विनी भिडे देशपाण्डे ने प्रस्तुति दी।
हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत गायिका श्रीमती अश्विनी भिडे देशपाण्डे ने अपनी प्रस्तुति में सर्वप्रथम राग बसंत में दो बंदिशें पेश की जिसमें प्रथम राग बसंत एवं द्वितीय जयपुर गायकी में बसंत बहार पेश की। उन्होंने मीरा भजन मैं गोविन्द गुण गाउं तथा अपनी सुपरिचित चन्द्रशेखटी पोयट्री में भजन रंगरसियो खेले फाग के साथ होरी ठेठ एवं कबीर भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं का मन मोह लिया। श्रीमती अश्विनी के साथ मजीरे पर सूर्यकांत सूर्वे, हारमोनियम पर आत्माराम बिछोवलेकर तथा तबले पर प्रसाद पाध्याय ने संगत की।
कार्यक्रम में रंग प्रदर्शनी के मुख्य चित्रकार रेवा शंकर शर्मा, श्री राजाराम शर्मा एवं श्री ललित शर्मा ने एकमत होकर बनाई राधा-कृष्ण खेलें होली शीर्षक चित्र को महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी श्रीजी अरविंद सिंह मेवाड़ को भेंट किया। अंत में श्री मेवाड़ ने उपरोक्त तीनों कलाकारों सहित श्रीमती अश्विनी भिडे एवं उनके साथियों तथा उदयपुर के कलाकार पत्ती खां, कृष्ण कुमार देहलवी एवं उनके साथियों को सरोपाव भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अरविन्द सिंह मेवाड़ सहित, लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, पद्मजा कुमारी मेवाड़, डॉ. कुश सिंह परमार, पूर्व सांसद हेमेन्द्र सिंह बनेड़ा तथा शहर के संगीतप्रेमी उपस्थित थे। कार्यक्रम से पूर्व ईटरनल मेवाड़ फेस्टिवल के आर्टिस्ट डायरेक्टर दिव्य भाटिया ने कलाकारों का परिचय करवाया।