महिला दिवस पर की आतिशबाजी
udaipur. देहात महिला कांग्रेस और महिला सहायता प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में उदयपुर को बी-2 श्रेणी एवं नगर निगम दिलाने को लेकर मंगलवार को देहात कांग्रेस कार्यालय में पोस्टकार्ड लिखे वहीं कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम के लिए एक संगोष्ठी भी हुई। इस दौरान यहां महिला दिवस पर आतिशबाजी भी की गई।
जिला प्रमुख मधु मेहता मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि नेता प्रतिपक्ष दिनेश श्रीमाली थे। देहात महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष कामिनी गुर्जर ने बताया कि शहर का आधारभूत विकास अन्य सभी शहरों के मुकाबले अभी काफी कम हुआ है। इसलिए बी-2 श्रेणी और नगर निगम उदयपुर को मिलने ही चाहिए। इसके लिए सरकार से पार्टी स्तर पर भी बातचीत की जाएगी। इस दौरान कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए भी एक संगोष्ठी हुई जिसमें वक्ताओं ने हर हाल में कन्याएं बचाने पर जोर दिया। वक्ताओं ने कहा कि महिला के बिना समाज का क्या आधार है। इसका जवाब किसी के पास नहीं है। नेता प्रतिपक्ष श्रीमाली का अभिनंदन किया गया। इसके बाद कार्यालय के बाहर जोरदार आतिशबाजी की गई। कार्यक्रम में इंदिरा राजपुरोहित, महिला सहायता प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष रीना यदुवंशी, कुंजबाला शर्मा, मुन्नीबाई, उपाध्यक्ष निर्मला दाधीच, सुषमा जैन केसरियाजी, कंकूदेवी, निशा जैन, यशोदा कंवर, सूरज कंवर, पुष्पा गोराणा, सुनीता शर्मा, गीता सुहालका, रहमत बानो, गिरिजा, गुणवंती जोशी सहित कई महिलाएं मौजूद थीं।