udaipur. विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में शहर की जागरूक महिलाओं की ओर से रविवार को कार रैली निकाली गई। आयोजन मण्डल की ज्योत्सना जैन ने बताया कि शहर के करीब 46 महिला संगठनों की सहायता से सामाजिक कुरीतियां दूर करने, महिला सशक्तीवकरण, कन्या भ्रूण हत्या आदि रोकने के संदेश को लेकर यह प्रयास किया गया। रैली में करीब 101 कारों का काफिला शामिल हुआ। यह करीब 5-6 किलोमीटर लम्बा था।
रैली को सुबह 10 बजे गांधी ग्राउण्ड से सामाजिक कार्यकर्ता और प्रसिद्ध नृत्यांगना मलिका साराभाई और जिला प्रमुख मधु मेहता ने हरी झण्डी दिखाई। रैली चेटक सर्किल, यूआईटी चौराहा, फतहपुरा, सुखाडि़या सर्किल, कोर्ट चौराहा, देहलीगेट, बापू बाजार, सूरजपोल होते हुए टाउनहॉल पर पहुंची। वहां नगर परिषद सभापति रजनी डांगी ने रैली का स्वागत किया। आयोजन में डॉ. वीना सनाढ्य, पुष्पा कोठारी, इंदु बोर्दिया, बेला जैन, सुधा भण्डारी आदि का सहयोग रहा।