पूर्व जिलाध्यक्ष भानावत बर्खास्त
udaipur. राजस्थान पत्रकार संघ (जार) के नवमनोनीत प्रदेशाध्य क्ष उमेन्द्र दाधीच ने उदयपुर जिले में संगठन की गतिविधियों के संचालन के लिये दिनेश गोठवाल को जिला संयोजक मनोनीत किया। इससे पूर्व उन्हों ने भ्रष्टाचार एंव संगठन की छवि खराब करने के आरोप में पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. तुक्तक भानावत को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया।
गौरतलब है कि भानावत के लम्बे समय से उदयपुर जिला इकाई के चुनाव टालने से नाराज कार्यकारिणी पदाधिकारियों एंव संगठन के सदस्यों ने बहुमत से निर्णय पारित कर उन्हें पद से हटा दिया था। कार्यकारिणी पदाधिकारियों एंव सदस्यों ने भानावत पर संगठन को तोडऩे निजी स्वार्थो की पूर्ति के उद्देश्य से संगठन का धन बर्बाद करने, कोषाध्यक्ष को अब तक हिसाब-किताब नहीं देने, संगठन के धन एंव प्रभाव का इस्तेमाल निजी फर्मो के लिये करने, संगठन के हितों को नजरअंदाज करने के आरोप लगाये थे।
प्रदेशाध्यक्ष दाधीच ने भानावत के खिलाफ नये सिरे से जांच करने व दोषी पाये जाने पर कार्यवाही की भी बात कही। साथ ही उदयपुर जिले में संगठन को पुन:सुचारू कर गतिविधयां संचालित करने, चुनाव कराने के लिये दिनेश गोठवाल को संयोजक मनोनीत किया।
इसी क्रम में रविवार को गुलाबबाग मे संगठन के सदस्यों की नव मनोनीत संयोजक दिनेश गोठवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें संगठन के हितों, आगामी गतिविधियों, चुनाव आदि पर चर्चा की गई। बैठक में अनेक सदस्य उपस्थित थे।
congratulations sir ji…