udaipur. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बारहवीं की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गईं। दसवीं की परीक्षाएं 22 मार्च से शुरू होंगी। परीक्षा के पहले दिन छात्र-छात्राएं समय से काफी पूर्व पहुंच कर अपनी-अपनी टेबल तलाशने में व्यस्त रहे। जिले में इसके लिए कुल 156 केन्द्र बनाए गए हैं तथा करीब 17 हजार से अधिक विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं।
विद्यार्थियों को समय पर उत्तर पुस्तिकाएं एवं प्रश्न-पत्र देने के बाद वे हल करने बैठ गए। परीक्षा के बाद निकलने पर कुछ के मुंह पर काफी खुशी दिखी वहीं कुछ के चेहरे उदास भी दिखे। परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के लिए उड़न दस्ते बनाए गए हैं जो परीक्षा अवधि में निरीक्षण करने भी पहुंचे। इससे पूर्व पुलिस की कड़ी सुरक्षा में सम्बन्धित थानों से प्रश्न पत्र परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचाए गए।