udaipur. शुक्रवार को पाठकों को दोनों प्रमुख अखबार नियमित नहीं मिले। हॉकरों ने अखबार नहीं उठाने का निर्णय किया था। अखबार बिक्री पर उनका कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर हॉकरों ने यह निर्णय किया। उधर एक अखबार के प्रबंधन ने कहा कि हॉकरों की मांग अनुचित है।
वे जितना कमीशन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, वह पूरे देश में कहीं लागू नहीं है। यह संभव ही नहीं है। अखबार पाठकों तक पहुंचाने का जिम्माा हमारा है। हम उसे कैसे भी करके पाठकों तक पहुंचाएंगे। हालांकि कुछ परेशानी जरूर हो रही है। शाम को टाउनहॉल में हॉकरों और अखबार प्रबंधन के बीच हुई बैठक में कोई निर्णयोत्तेर प्रगति नहीं होने से मामला वहीं अटका रहा।